www.prabhatkhabar.com Open Graph Preview


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/upendra-kushwaha-called-a-meeting-of-jdu-workers-said-save-the-party-from-destruction-by-coming-to-patna-asj

Google Snippet

upendra kushwaha called a meeting of jdu workers said save t
https://www.prabhatkhabar.com
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब पार्टी के अंदर अपनी ताकत दिखाने

Twitter Card

upendra kushwaha called a meeting of jdu workers said save t जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब पार्टी के अंदर अपनी ताकत दिखाने का काम शुरू कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे बिहार से जदयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है. | पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब पार्टी के अंदर अपनी ताकत दिखाने का काम शुरू कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे बिहार से जदयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है. इसके लिए उन्होंने विधिवत एक पत्र जारी किया है. पत्र में जदयू कार्यकर्ताओं से पटना पहुंचने को कहा गया है. कुशवाहा ने पत्र में लिखा है कि नीतीश की राजद से खास डील और जेडीयू के राजद में विलय की कवायद से पार्टी का अस्तित्व खतरे में है. ऐसे में जदयू कार्यकर्ता पार्टी को बचाने की पहल करें. उपेंद्र कुशवाहा ने इसके लिए 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा पुस्तकालय परिसर पहुंचने को कहा है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
upendra kushwaha called a meeting of jdu workers said save t
जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब पार्टी के अंदर अपनी ताकत दिखाने का काम शुरू कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे बिहार से जदयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है. | पटना. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अब पार्टी के अंदर अपनी ताकत दिखाने का काम शुरू कर दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने पूरे बिहार से जदयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है. इसके लिए उन्होंने विधिवत एक पत्र जारी किया है. पत्र में जदयू कार्यकर्ताओं से पटना पहुंचने को कहा गया है. कुशवाहा ने पत्र में लिखा है कि नीतीश की राजद से खास डील और जेडीयू के राजद में विलय की कवायद से पार्टी का अस्तित्व खतरे में है. ऐसे में जदयू कार्यकर्ता पार्टी को बचाने की पहल करें. उपेंद्र कुशवाहा ने इसके लिए 19 और 20 फरवरी को पटना के सिन्हा पुस्तकालय परिसर पहुंचने को कहा है.
TOP