www.prabhatkhabar.com Open Graph Preview


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/hajipur/bihar-hajipur-farmers-are-now-earning-lakhs-from-flower-farming-mdn

Google Snippet

bihar hajipur farmers are now earning lakhs from flower farm
https://www.prabhatkhabar.com
लालगज नगर पर्षद क्षेत्र के प्रेमगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर पांच निवासी किसान लोकनाथ

Twitter Card

bihar hajipur farmers are now earning lakhs from flower farm लालगज नगर पर्षद क्षेत्र के प्रेमगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर पांच निवासी किसान लोकनाथ गेंदा के फूल की खेती कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं. | लालगज नगर पर्षद क्षेत्र के प्रेमगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर पांच निवासी किसान लोकनाथ गेंदा के फूल की खेती कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं. लोकनाथ भगत कभी कोलकाता में गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों के यहां मजदूरी करते थे. वहां से खेती का गुर सीखने के बाद लोकनाथ ने वहां से बीज लाकर खेती शुरू की. वे पिछले करीब तीस वर्षों से यहां गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. उनको देखकर कई दूसरे किसानों ने गेंदा फूल की खेती अपनायी. लोकनाथ भगत बताते है कि गेंदा फूल की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती है. इससे उन्हें अच्छी आय हो जाती है और इसी आमदनी से परिवार भी चल रहा है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
bihar hajipur farmers are now earning lakhs from flower farm
लालगज नगर पर्षद क्षेत्र के प्रेमगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर पांच निवासी किसान लोकनाथ गेंदा के फूल की खेती कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं. | लालगज नगर पर्षद क्षेत्र के प्रेमगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर पांच निवासी किसान लोकनाथ गेंदा के फूल की खेती कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रहे हैं. लोकनाथ भगत कभी कोलकाता में गेंदा फूल की खेती करने वाले किसानों के यहां मजदूरी करते थे. वहां से खेती का गुर सीखने के बाद लोकनाथ ने वहां से बीज लाकर खेती शुरू की. वे पिछले करीब तीस वर्षों से यहां गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. उनको देखकर कई दूसरे किसानों ने गेंदा फूल की खेती अपनायी. लोकनाथ भगत बताते है कि गेंदा फूल की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती है. इससे उन्हें अच्छी आय हो जाती है और इसी आमदनी से परिवार भी चल रहा है.
TOP