www.prabhatkhabar.com 오픈그래프 미리보기


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/digha-sonpur-six-lane-bridge-work-will-start-this-year-fortune-of-six-districts-will-change-mdn

Google 스니펫

digha sonpur six lane bridge work will start this year fortu
https://www.prabhatkhabar.com
गंगा नदी पर दीघा और सोनपुर के बीच छह लेन का करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबे पुल का निर्

트위터 카드

digha sonpur six lane bridge work will start this year fortu गंगा नदी पर दीघा और सोनपुर के बीच छह लेन का करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण इसी साल से शुरू हो जायेगा. | गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर और शेखपुरा-दीघवारा के बीच छह लेन पुल का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि शेखपुरा-दीघवारा के बीच पुल निर्माण के लिए एजेंसी का चयन इसी महीने कर लिया जाएगा. इसके साथ ही, अप्रैस 2023 से काम शुरू किया जा सकता है. वहीं, दीघा-सोनपुर के बीच छह लेन का करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण इसी साल से शुरू हो जायेगा. इपीसी मोड पर इसके निर्माण एजेंसी के चयन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को टेंडर जारी कर दिया है. एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज का निर्माण वर्तमान जेपी सेतु के समानांतर और करीब 180 मीटर पश्चिम में इसी साल शुरू होगा. इस पुल का निर्माण 2025 तक पूरा होने की संभावना है. यह पुल पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क (एनएच 139 डब्ल्यू) से जुड़ेगा. पटना से बेतिया तक करीब 167 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण पांच चरणों में किया जा रहा है. यह सड़क पटना एम्स के निकट से शुरू होकर बकरपुर, मानिकपुर व साहेबगंज, अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जायेगी. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
digha sonpur six lane bridge work will start this year fortu
गंगा नदी पर दीघा और सोनपुर के बीच छह लेन का करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण इसी साल से शुरू हो जायेगा. | गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर और शेखपुरा-दीघवारा के बीच छह लेन पुल का निर्माण इसी साल शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि शेखपुरा-दीघवारा के बीच पुल निर्माण के लिए एजेंसी का चयन इसी महीने कर लिया जाएगा. इसके साथ ही, अप्रैस 2023 से काम शुरू किया जा सकता है. वहीं, दीघा-सोनपुर के बीच छह लेन का करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण इसी साल से शुरू हो जायेगा. इपीसी मोड पर इसके निर्माण एजेंसी के चयन के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को टेंडर जारी कर दिया है. एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज का निर्माण वर्तमान जेपी सेतु के समानांतर और करीब 180 मीटर पश्चिम में इसी साल शुरू होगा. इस पुल का निर्माण 2025 तक पूरा होने की संभावना है. यह पुल पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क (एनएच 139 डब्ल्यू) से जुड़ेगा. पटना से बेतिया तक करीब 167 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण पांच चरणों में किया जा रहा है. यह सड़क पटना एम्स के निकट से शुरू होकर बकरपुर, मानिकपुर व साहेबगंज, अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जायेगी.
TOP