www.prabhatkhabar.com Grafik Önizlemesini Aç


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bihar-will-soon-get-four-lane-highway-from-darbhanga-to-assam-mdn

Google Snippet

bihar will soon get four lane highway from darbhanga to assa
https://www.prabhatkhabar.com
अमस-दरभंगा फोर लेन के निर्माण के लिए पटना जिले में फतुहा व धनरूआ अंचल में जमीन का अधि

Twitter Kartı

bihar will soon get four lane highway from darbhanga to assa अमस-दरभंगा फोर लेन के निर्माण के लिए पटना जिले में फतुहा व धनरूआ अंचल में जमीन का अधिग्रहण होना है. जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए दोनों अंचलों के सीओ निबटारे में लगे हुए हैं. | प्रमोद झा, पटनाअमस-दरभंगा फोर लेन के निर्माण के लिए पटना जिले में फतुहा व धनरूआ अंचल में जमीन का अधिग्रहण होना है. जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए दोनों अंचलों के सीओ के अलावा डीसीएलआर मामले के निबटारे में लगे हुए हैं. खास कर जिन किसानों की जमीन एलायनमेंट वाले हिस्से में आ रही है. उन जमीन के कागजात को तैयार कर रहे हैं. ताकि किसानों को मुआवजा वितरित हो सके. जमीन अधिग्रहण के मामले में डीएम के निर्देश के बाद अधिकारी रुचि दिखा रहे हैं. साथ ही फतुहा व धनरूआ प्रखंड में 29.82 एकड़ सरकारी जमीन की रिपोर्ट तैयार हो रही है. फतुहा अंचल अंतर्गत 39 खेसरा और धनरूआ अंचल के अंतर्गत 35 खेसरा है. डीएम ने सीओ व डीसीएलआर से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट तैयार होने के बाद सरकारी जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह मामला अभी अंडर प्रोसेस है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
bihar will soon get four lane highway from darbhanga to assa
अमस-दरभंगा फोर लेन के निर्माण के लिए पटना जिले में फतुहा व धनरूआ अंचल में जमीन का अधिग्रहण होना है. जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए दोनों अंचलों के सीओ निबटारे में लगे हुए हैं. | प्रमोद झा, पटनाअमस-दरभंगा फोर लेन के निर्माण के लिए पटना जिले में फतुहा व धनरूआ अंचल में जमीन का अधिग्रहण होना है. जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने के लिए दोनों अंचलों के सीओ के अलावा डीसीएलआर मामले के निबटारे में लगे हुए हैं. खास कर जिन किसानों की जमीन एलायनमेंट वाले हिस्से में आ रही है. उन जमीन के कागजात को तैयार कर रहे हैं. ताकि किसानों को मुआवजा वितरित हो सके. जमीन अधिग्रहण के मामले में डीएम के निर्देश के बाद अधिकारी रुचि दिखा रहे हैं. साथ ही फतुहा व धनरूआ प्रखंड में 29.82 एकड़ सरकारी जमीन की रिपोर्ट तैयार हो रही है. फतुहा अंचल अंतर्गत 39 खेसरा और धनरूआ अंचल के अंतर्गत 35 खेसरा है. डीएम ने सीओ व डीसीएलआर से रिपोर्ट मांगी थी. रिपोर्ट तैयार होने के बाद सरकारी जमीन के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि यह मामला अभी अंडर प्रोसेस है.
EN İYİ