www.prabhatkhabar.com Apri Open Graph


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/chimpanzees-eating-curd-rice-honey-being-given-to-bears-in-patna-zoo-axs

Snippet di Google

chimpanzees eating curd rice honey being given to bears in p
https://www.prabhatkhabar.com
राजधानी पटना का पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी और लू चलने की वजह से पट

Twitter Card

chimpanzees eating curd rice honey being given to bears in p राजधानी पटना का पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी और लू चलने की वजह से पटना ‘जू’ में आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी कमी आयी है. | जूही स्मिता,पटना. राजधानी पटना का पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी और लू चलने की वजह से पटना ‘जू’ में आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी कमी आयी है. ठंड और सामान्य मौसम में विजिटर्स की संख्या आम दिनों में 6-7 हजार होती है जबकि वीकेंड में इसकी संख्या 15-16 हजार तक हो जाती है. पर अभी आम दिनों में प्रतिदिन पांच हजार और वीकेंड पर मात्र 10 हजार लोग ही यहां आ रहे हैं. बुधवार को ‘जू’ प्रशासन ने बताया कि आम दिनों में दो हजार और वीकेंड पर पांच हजार विजिटर्स की संख्या घटी है. मालूम हो कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक जू के समय में बदलाव किया गया है. अब ‘जू’ सुबह पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक खुला रहता है. हालांकि विजिटर्स की इंट्री आठ बजे से होती है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
chimpanzees eating curd rice honey being given to bears in p
राजधानी पटना का पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी और लू चलने की वजह से पटना ‘जू’ में आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी कमी आयी है. | जूही स्मिता,पटना. राजधानी पटना का पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्मी और लू चलने की वजह से पटना ‘जू’ में आने वाले दर्शकों की संख्या में काफी कमी आयी है. ठंड और सामान्य मौसम में विजिटर्स की संख्या आम दिनों में 6-7 हजार होती है जबकि वीकेंड में इसकी संख्या 15-16 हजार तक हो जाती है. पर अभी आम दिनों में प्रतिदिन पांच हजार और वीकेंड पर मात्र 10 हजार लोग ही यहां आ रहे हैं. बुधवार को ‘जू’ प्रशासन ने बताया कि आम दिनों में दो हजार और वीकेंड पर पांच हजार विजिटर्स की संख्या घटी है. मालूम हो कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक जू के समय में बदलाव किया गया है. अब ‘जू’ सुबह पांच बजे से लेकर शाम छह बजे तक खुला रहता है. हालांकि विजिटर्स की इंट्री आठ बजे से होती है.
TOP