www.prabhatkhabar.com Apri Open Graph


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bhagalpur/i-am-everything-such-arrogance-is-wrong-sangh-chief-mohan-bhagwat-who-reached-bhagalpur-asj

Snippet di Google

i am everything such arrogance is wrong sangh chief mohan bh
https://www.prabhatkhabar.com
संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं. अगर अ

Twitter Card

i am everything such arrogance is wrong sangh chief mohan bh संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं. अगर अहंकार निकल गया, तो सब कुछ समाप्त माना जाता है. अहंकार ठीक नहीं हैं. | भागलपुर. संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं. अगर अहंकार निकल गया, तो सब कुछ समाप्त माना जाता है. अहंकार ठीक नहीं हैं. मैं ही सबकुछ हूं ऐसा अहंकार गलत है. शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे संघ प्रमुख ने लोगों को जीवन का सार बताया. संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा है कि भारत विश्वगुरू बने ये सभी चाहते हैं, लेकिन धार्मिक स्थलों के भौतिक विकास के साथ-साथ साधना के स्तर पर भी काम जारी रखना जरूरी है. भागवत ने कहा कि हमेशा सत्य के मार्ग के चलना होगा. निरंतर चलने से ही मंजिल मिलेगी. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
i am everything such arrogance is wrong sangh chief mohan bh
संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं. अगर अहंकार निकल गया, तो सब कुछ समाप्त माना जाता है. अहंकार ठीक नहीं हैं. | भागलपुर. संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं. अगर अहंकार निकल गया, तो सब कुछ समाप्त माना जाता है. अहंकार ठीक नहीं हैं. मैं ही सबकुछ हूं ऐसा अहंकार गलत है. शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे संघ प्रमुख ने लोगों को जीवन का सार बताया. संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत ने कहा है कि भारत विश्वगुरू बने ये सभी चाहते हैं, लेकिन धार्मिक स्थलों के भौतिक विकास के साथ-साथ साधना के स्तर पर भी काम जारी रखना जरूरी है. भागवत ने कहा कि हमेशा सत्य के मार्ग के चलना होगा. निरंतर चलने से ही मंजिल मिलेगी.
TOP