www.prabhatkhabar.com Pratinjau Grafik Terbuka


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna-golghar-laser-show-started-worth-with-110-crores-will-start-again-bihar-tourism-mdn

Google Snippet

patna golghar laser show started worth with 110 crores will
https://www.prabhatkhabar.com
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से गोलघर परिसर में संचालित लेजर शो तीन साल से बं

Kartu Twitter

patna golghar laser show started worth with 110 crores will बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से गोलघर परिसर में संचालित लेजर शो तीन साल से बंद है. इसके कारण देर शाम आने वाले पर्यटक निराश लौटने को मजबूर हैं. | सुबोध कुमार नंदनबिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से गोलघर परिसर में संचालित लेजर शो तीन साल से बंद है. इसके कारण देर शाम आने वाले पर्यटक निराश लौटने को मजबूर हैं. लगभग 45 मिनट के लेजर शो के माध्यम से यहां पर्यटकों को गोलघर व पटना का इतिहास दिखाया जाता था.जानकारी के अनुसार पर्यटन निगम ने 14 जनवरी, 2013 को 1.10 करोड़ की लागत से लेजर शो की शुरुआत की थी. इसकी जिम्मेदारी कोलकाता की प्रीमियम वर्ल्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. इसके लिए पर्यटन विकास निगम और प्रीमियम वर्ल्ड टेक्नोलाॅजी के बीच पांच साल का करार हुआ था, लेकिन 2019 में शो तकनीकी कारणों से बंद हो गया. तब से यह बंद है. शो के लिए प्रति पर्यटक 30 रुपये का शुल्क लगता था. उस दौरान हर दिन 50 से 60 पर्यटक शो देखने पहुंचते थे. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
patna golghar laser show started worth with 110 crores will
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से गोलघर परिसर में संचालित लेजर शो तीन साल से बंद है. इसके कारण देर शाम आने वाले पर्यटक निराश लौटने को मजबूर हैं. | सुबोध कुमार नंदनबिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से गोलघर परिसर में संचालित लेजर शो तीन साल से बंद है. इसके कारण देर शाम आने वाले पर्यटक निराश लौटने को मजबूर हैं. लगभग 45 मिनट के लेजर शो के माध्यम से यहां पर्यटकों को गोलघर व पटना का इतिहास दिखाया जाता था.जानकारी के अनुसार पर्यटन निगम ने 14 जनवरी, 2013 को 1.10 करोड़ की लागत से लेजर शो की शुरुआत की थी. इसकी जिम्मेदारी कोलकाता की प्रीमियम वर्ल्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. इसके लिए पर्यटन विकास निगम और प्रीमियम वर्ल्ड टेक्नोलाॅजी के बीच पांच साल का करार हुआ था, लेकिन 2019 में शो तकनीकी कारणों से बंद हो गया. तब से यह बंद है. शो के लिए प्रति पर्यटक 30 रुपये का शुल्क लगता था. उस दौरान हर दिन 50 से 60 पर्यटक शो देखने पहुंचते थे.
ATAS