www.prabhatkhabar.com Pratinjau Grafik Terbuka


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/nawada/kakolat-is-being-developed-for-tourists-efforts-are-on-to-include-it-in-world-tourism-axs

Google Snippet

kakolat is being developed for tourists efforts are on to in
https://www.prabhatkhabar.com
बिहार का कश्मीर कहे जानेवाले ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का विकास कार्य शुरू किया

Kartu Twitter

kakolat is being developed for tourists efforts are on to in बिहार का कश्मीर कहे जानेवाले ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का विकास कार्य शुरू किया गया है. इसे विश्व पर्यटन में शामिल करने को लेकर पहल शुरू हो गयी है. | बिहार का कश्मीर कहे जानेवाले ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का विकास कार्य शुरू किया गया है. इसे विश्व पर्यटन में शामिल करने को लेकर पहल शुरू हो गयी है. ककोलत के पुराने स्वरूप को बदलकर इसे नये व्यवस्था के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है, ताकि गर्मी की तपिश शुरू होने के पहले ही पर्यटकों के लिए इसे शुरू किया जा सके. प्रकृतिक झरना की सुंदरता लोगों को यहां तक खिंच रही है. नवादा जिला का यह पर्यटन स्थल प्रारंभ से लोगों को प्रकृति से जोड़ने का काम करता रहा है. झरना के आसपास पुराने सभी जर्जर भवनों को तोड़कर हटा दिया गया है. इसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं के साथ महिलाओं और पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम, पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था, धार्मिक मंदिर का स्वरूप आदि निर्माण कार्य कराये जायेंगे. यहां आनेवाले पर्यटकों को ककोलत की खूबसूरती और इसका सौंदर्य जीवन भर याद रखें, इसके लिए इसकी प्रकृतिक सुंदरता को भी बरकरार रखा जायेगा. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
kakolat is being developed for tourists efforts are on to in
बिहार का कश्मीर कहे जानेवाले ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का विकास कार्य शुरू किया गया है. इसे विश्व पर्यटन में शामिल करने को लेकर पहल शुरू हो गयी है. | बिहार का कश्मीर कहे जानेवाले ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का विकास कार्य शुरू किया गया है. इसे विश्व पर्यटन में शामिल करने को लेकर पहल शुरू हो गयी है. ककोलत के पुराने स्वरूप को बदलकर इसे नये व्यवस्था के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है, ताकि गर्मी की तपिश शुरू होने के पहले ही पर्यटकों के लिए इसे शुरू किया जा सके. प्रकृतिक झरना की सुंदरता लोगों को यहां तक खिंच रही है. नवादा जिला का यह पर्यटन स्थल प्रारंभ से लोगों को प्रकृति से जोड़ने का काम करता रहा है. झरना के आसपास पुराने सभी जर्जर भवनों को तोड़कर हटा दिया गया है. इसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं के साथ महिलाओं और पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम, पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था, धार्मिक मंदिर का स्वरूप आदि निर्माण कार्य कराये जायेंगे. यहां आनेवाले पर्यटकों को ककोलत की खूबसूरती और इसका सौंदर्य जीवन भर याद रखें, इसके लिए इसकी प्रकृतिक सुंदरता को भी बरकरार रखा जायेगा.
ATAS