www.prabhatkhabar.com Aperçu du Open Graph


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/union-budget-2023-disappointed-bihar-industry-and-business-world-industries-in-budget-mdn

Extrait Google

union budget 2023 disappointed bihar industry and business w
https://www.prabhatkhabar.com
Union Budget 2023 को लेकर बिहार के उद्योग में काफी उत्साह था. मगर निर्मला सीतारमण के बजट पेश करन

Carte Twitter

union budget 2023 disappointed bihar industry and business w Union Budget 2023 को लेकर बिहार के उद्योग में काफी उत्साह था. मगर निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद से काफी निराशा है. | Union Budget 2023 को लेकर बिहार के उद्योग में काफी उत्साह था. मगर निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद से काफी निराशा है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का ये बजट आने वाले सालों में देश की तरक्की कर सकता है. मगर बिहार के उद्योग और व्यापार जगत को निराश करना वाला है. इसमें बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राइमरी मांग थी कि बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा मिले. मगर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही, राज्य के उद्योग में बैक बोन का काम कर रही MSME उद्योग और लघु उद्योग के लिए भी कुछ भी खास नहीं है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
union budget 2023 disappointed bihar industry and business w
Union Budget 2023 को लेकर बिहार के उद्योग में काफी उत्साह था. मगर निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद से काफी निराशा है. | Union Budget 2023 को लेकर बिहार के उद्योग में काफी उत्साह था. मगर निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद से काफी निराशा है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का ये बजट आने वाले सालों में देश की तरक्की कर सकता है. मगर बिहार के उद्योग और व्यापार जगत को निराश करना वाला है. इसमें बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राइमरी मांग थी कि बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा मिले. मगर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके साथ ही, राज्य के उद्योग में बैक बोन का काम कर रही MSME उद्योग और लघु उद्योग के लिए भी कुछ भी खास नहीं है.
TOP