www.prabhatkhabar.com Aperçu du Open Graph


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/infrastructure-projects-that-took-place-in-patna-this-year-axs

Extrait Google

infrastructure projects that took place in patna this year a
https://www.prabhatkhabar.com
मीठापुर लेन के चालू होने से दक्षिण पटना के लोगों को सुविधा मिली. शहर में इन्फ्रास्ट्

Carte Twitter

infrastructure projects that took place in patna this year a मीठापुर लेन के चालू होने से दक्षिण पटना के लोगों को सुविधा मिली. शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा होने से आवागमन की सुविधा बढ़ने से ट्रैफिक समस्या भी काफी हद दूर हुई है. | सड़क सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में राजधानी पटना में इस वर्ष कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. पटना में मरीन ड्राइव के तर्ज पर दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ चालू होने से पीएमसीएच जाने का नया रास्ता मिला. इससे अशोक राजपथ में मिलने वाले जाम से राहत मिली है. वहीं, गंगा किनारे सड़क होने से शहर वासियों के लिए घूमने का अलग स्पॉट बन चुका है. छुट्टियों के दिन व रोजाना शाम के समय गंगा पथ पर घूमने वाले की काफी भीड़ जमा होती है. अटल फेज दो का अधूरा काम पूरा होने से जेपी सेतु व गंगा पथ जाने के लिए नया कनेक्शन मिला. मीठापुर लेन के चालू होने से दक्षिण पटना के लोगों को सुविधा मिली. शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा होने से आवागमन की सुविधा बढ़ने से ट्रैफिक समस्या भी काफी हद दूर हुई है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
infrastructure projects that took place in patna this year a
मीठापुर लेन के चालू होने से दक्षिण पटना के लोगों को सुविधा मिली. शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा होने से आवागमन की सुविधा बढ़ने से ट्रैफिक समस्या भी काफी हद दूर हुई है. | सड़क सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में राजधानी पटना में इस वर्ष कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं. पटना में मरीन ड्राइव के तर्ज पर दीघा से पीएमसीएच तक गंगा पथ चालू होने से पीएमसीएच जाने का नया रास्ता मिला. इससे अशोक राजपथ में मिलने वाले जाम से राहत मिली है. वहीं, गंगा किनारे सड़क होने से शहर वासियों के लिए घूमने का अलग स्पॉट बन चुका है. छुट्टियों के दिन व रोजाना शाम के समय गंगा पथ पर घूमने वाले की काफी भीड़ जमा होती है. अटल फेज दो का अधूरा काम पूरा होने से जेपी सेतु व गंगा पथ जाने के लिए नया कनेक्शन मिला. मीठापुर लेन के चालू होने से दक्षिण पटना के लोगों को सुविधा मिली. शहर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा होने से आवागमन की सुविधा बढ़ने से ट्रैफिक समस्या भी काफी हद दूर हुई है.
TOP