www.prabhatkhabar.com Aperçu du Open Graph


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/good-initiative-of-youth-sprout-bhel-moringa-and-lemongrass-tea-stalls-outside-patna-zoo-rdy

Extrait Google

good initiative of youth sprout bhel moringa and lemongrass
https://www.prabhatkhabar.com
'हेल्थ इज वेल्थ' यह कहावत आज के समय में बिल्कुल सटीक बैठती है. आज हर वर्ग के लोग खुद

Carte Twitter

good initiative of youth sprout bhel moringa and lemongrass 'हेल्थ इज वेल्थ' यह कहावत आज के समय में बिल्कुल सटीक बैठती है. आज हर वर्ग के लोग खुद के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग हो गये हैं. | जूही स्मितापटना. 'हेल्थ इज वेल्थ' यह कहावत आज के समय में बिल्कुल सटीक बैठती है. आज हर वर्ग के लोग खुद के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग हो गये हैं. इसी का जीता-जागता उदाहरण पटना जू के बाहर लगने वाले दो स्टॉल है. गेट नंबर के सामने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले दो छात्र कैलाश और विक्रम लोगों को हेल्दी स्प्राउट भेल बना खिला रहे हैं तो वहीं अमर और केशव लोगों को मोरिंगा (शहजन) के पत्ते और लेमन ग्रास की चाय की स्वाद चखा रहे हैं. यह दोनों स्टॉल सुबह 6 से लेकर 10 बजे तक ही लगते हैं. इन दोनों स्टॉल में जू में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग ज्यादा आते हैं. यह दोनों स्टॉल ना सिर्फ लोगों को हेल्दी खाने और पीने की चीजें परोस रहे हैं, बल्कि वे लोगों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
good initiative of youth sprout bhel moringa and lemongrass
'हेल्थ इज वेल्थ' यह कहावत आज के समय में बिल्कुल सटीक बैठती है. आज हर वर्ग के लोग खुद के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग हो गये हैं. | जूही स्मितापटना. 'हेल्थ इज वेल्थ' यह कहावत आज के समय में बिल्कुल सटीक बैठती है. आज हर वर्ग के लोग खुद के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग हो गये हैं. इसी का जीता-जागता उदाहरण पटना जू के बाहर लगने वाले दो स्टॉल है. गेट नंबर के सामने ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले दो छात्र कैलाश और विक्रम लोगों को हेल्दी स्प्राउट भेल बना खिला रहे हैं तो वहीं अमर और केशव लोगों को मोरिंगा (शहजन) के पत्ते और लेमन ग्रास की चाय की स्वाद चखा रहे हैं. यह दोनों स्टॉल सुबह 6 से लेकर 10 बजे तक ही लगते हैं. इन दोनों स्टॉल में जू में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग ज्यादा आते हैं. यह दोनों स्टॉल ना सिर्फ लोगों को हेल्दी खाने और पीने की चीजें परोस रहे हैं, बल्कि वे लोगों को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं.
TOP