www.prabhatkhabar.com Aperçu du Open Graph


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/neet-ug-2023-big-change-in-tie-breaking-policy-medial-admission-bihar-mdn

Extrait Google

neet ug 2023 big change in tie breaking policy medial admiss
https://www.prabhatkhabar.com
NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 के लिए टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजे

Carte Twitter

neet ug 2023 big change in tie breaking policy medial admiss NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 के लिए टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि अब उम्र के अनुसार रैंक डिसाइड नहीं होगी. | NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 के लिए टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि अब उम्र के अनुसार रैंक डिसाइड नहीं होगी. अब एक सामान्य अंक रहने पर विषयों के मार्क्स को ध्यान में रखा जायेगा. 2023 की टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी के अनुसार इस बार दो छात्रों के एक समान नंबर आने पर सबसे पहले उसके बायोलॉजी के मार्क्स देखे जायेंगे. यानी कि जिस छात्र को बायोलॉजी में अधिक मार्क्स प्राप्त होंगे, उसे ही रैंक में ऊपर रखा जायेगा. अगर किसी स्थिति में बायोलॉजी में भी दोनों छात्रों को समान अंक आते हैं, तो इस स्थिति में छात्रों के फिजिक्स और केमिस्ट्री के मार्क्स की तुलना की जायेगी. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
neet ug 2023 big change in tie breaking policy medial admiss
NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 के लिए टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि अब उम्र के अनुसार रैंक डिसाइड नहीं होगी. | NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 के लिए टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी में बदलाव किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि अब उम्र के अनुसार रैंक डिसाइड नहीं होगी. अब एक सामान्य अंक रहने पर विषयों के मार्क्स को ध्यान में रखा जायेगा. 2023 की टाइ ब्रेकिंग पॉलिसी के अनुसार इस बार दो छात्रों के एक समान नंबर आने पर सबसे पहले उसके बायोलॉजी के मार्क्स देखे जायेंगे. यानी कि जिस छात्र को बायोलॉजी में अधिक मार्क्स प्राप्त होंगे, उसे ही रैंक में ऊपर रखा जायेगा. अगर किसी स्थिति में बायोलॉजी में भी दोनों छात्रों को समान अंक आते हैं, तो इस स्थिति में छात्रों के फिजिक्स और केमिस्ट्री के मार्क्स की तुलना की जायेगी.
TOP