www.prabhatkhabar.com Открыть предварительный просмотр Open-Graph

Предварительный просмотр разметки Open-Graph

https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/makar-sankranti-will-be-auspicious-on-morning-of-january-15-vivah-muhurat-will-start-in-evening-mdn

Отображение в Google

makar sankranti will be auspicious on morning of january 15
https://www.prabhatkhabar.com
Makar Sankranti: इस साल भी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसका पुण्य काल पूरे दि

Карточка в Twitter

makar sankranti will be auspicious on morning of january 15 Makar Sankranti: इस साल भी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसका पुण्य काल पूरे दिन रहेगा. साथ ही इसी दिन मलमास भी खत्म होगा. | Makar Sankranti: इस साल भी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसका पुण्य काल पूरे दिन रहेगा. साथ ही इसी दिन मलमास भी खत्म होगा. गंगा स्नान व दान-पुण्य का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जायेगा. 15 जनवरी को सुबह लोग संक्रांति का पूजा व दान पुण्य करेंगे और शाम को मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे. बनारसी पंचांग के अनुसार वर्ष का पहला लग्न 15 जनवरी से ही शुरू है. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कम लग्न हैं. इस साल मई-जून में सर्वाधिक वैवाहिक शुभ मुहूर्त हैं. एक मास से सनातन धर्मावलंबियों के लिए सभी शुभ मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है. खरमास की समाप्ति के बाद पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे. ज्योतिष शास्त्र के विद्वान आचार्य राकेश झा ने बताया कि खरमास 14 जनवरी शनिवार की देर रात 02:53 बजे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश तक रहेगा. मध्यरात्रि के बाद संक्रांति होने से इसका पुण्यकाल दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को रहेगा. नये साल का पहला वैवाहिक लग्न 15 जनवरी को होगा. बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जायेगा. इस दिन भी शादी का शुभ मुहूर्त कई शुभकारी योगों में होगा. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
makar sankranti will be auspicious on morning of january 15
Makar Sankranti: इस साल भी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसका पुण्य काल पूरे दिन रहेगा. साथ ही इसी दिन मलमास भी खत्म होगा. | Makar Sankranti: इस साल भी 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसका पुण्य काल पूरे दिन रहेगा. साथ ही इसी दिन मलमास भी खत्म होगा. गंगा स्नान व दान-पुण्य का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो जायेगा. 15 जनवरी को सुबह लोग संक्रांति का पूजा व दान पुण्य करेंगे और शाम को मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे. बनारसी पंचांग के अनुसार वर्ष का पहला लग्न 15 जनवरी से ही शुरू है. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल कम लग्न हैं. इस साल मई-जून में सर्वाधिक वैवाहिक शुभ मुहूर्त हैं. एक मास से सनातन धर्मावलंबियों के लिए सभी शुभ मांगलिक कार्यों पर विराम लगा हुआ है. खरमास की समाप्ति के बाद पुनः शुभ कार्य शुरू होंगे. ज्योतिष शास्त्र के विद्वान आचार्य राकेश झा ने बताया कि खरमास 14 जनवरी शनिवार की देर रात 02:53 बजे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश तक रहेगा. मध्यरात्रि के बाद संक्रांति होने से इसका पुण्यकाल दूसरे दिन यानी 15 जनवरी को रहेगा. नये साल का पहला वैवाहिक लग्न 15 जनवरी को होगा. बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी को मनाया जायेगा. इस दिन भी शादी का शुभ मुहूर्त कई शुभकारी योगों में होगा.
Предварительный просмотр разметки Open-Graph
ТОП