www.prabhatkhabar.com ओपन ग्राफ प्रीव्यू


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/worship-of-the-goddess-of-knowledge-be-done-with-saluting-the-tricolor-after-19-years-republic-day-and-saraswati-puja-together-rdy

गूगल स्निपेट

worship of the goddess of knowledge be done with saluting th
https://www.prabhatkhabar.com
तिरंगे को सलामी देने के साथ ही इस बार ज्ञान की देवी की आराधना की जाएगी. 19 साल बाद गणतंत

ट्विटर कार्ड

worship of the goddess of knowledge be done with saluting th तिरंगे को सलामी देने के साथ ही इस बार ज्ञान की देवी की आराधना की जाएगी. 19 साल बाद गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा (vasant panchami 2023) एक साथ पड़ रहा है. | पटना. 19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस व ज्ञान पर्व सरस्वती पूजा (vasant panchami 2023) एक ही दिन मनायी जायेगी. इस दिन सर्वप्रथम देश की आन, बान और शान राष्ट्रध्वज तिरंगा को सलामी दी जायेगी. इसके बाद ज्ञान, बुद्धि और विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती की आराधना की जायेगी. ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचांगों की गणना के बाद निष्कर्ष निकाला गया है कि प्रत्येक 19 वर्षों के बाद यह स्थिति बनती है. जब गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ मनाये जाते हैं. इससे पूर्व वर्ष 2004, वर्ष 1985 और वर्ष 1966 में भी दोनों पर्व एक साथ मनाये गये थे. इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा एक साथ होंगे. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
worship of the goddess of knowledge be done with saluting th
तिरंगे को सलामी देने के साथ ही इस बार ज्ञान की देवी की आराधना की जाएगी. 19 साल बाद गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा (vasant panchami 2023) एक साथ पड़ रहा है. | पटना. 19 वर्षों के बाद गणतंत्र दिवस व ज्ञान पर्व सरस्वती पूजा (vasant panchami 2023) एक ही दिन मनायी जायेगी. इस दिन सर्वप्रथम देश की आन, बान और शान राष्ट्रध्वज तिरंगा को सलामी दी जायेगी. इसके बाद ज्ञान, बुद्धि और विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती की आराधना की जायेगी. ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचांगों की गणना के बाद निष्कर्ष निकाला गया है कि प्रत्येक 19 वर्षों के बाद यह स्थिति बनती है. जब गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक साथ मनाये जाते हैं. इससे पूर्व वर्ष 2004, वर्ष 1985 और वर्ष 1966 में भी दोनों पर्व एक साथ मनाये गये थे. इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा एक साथ होंगे.
ऊपर