www.prabhatkhabar.com Previsualizador de Open Graph


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/begusarai/ganga-vilas-cruise-did-not-stop-at-simaria-tirtha-officers-and-mlas-stood-with-flowers-in-hand-asj

Fragmento de Google

ganga vilas cruise did not stop at simaria tirtha officers a
https://www.prabhatkhabar.com
सुबह आठ बजे से क्रूज का इंतजार कर रहे लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब 11 बज कर 10 मिनट

Twitter Card

ganga vilas cruise did not stop at simaria tirtha officers a सुबह आठ बजे से क्रूज का इंतजार कर रहे लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब 11 बज कर 10 मिनट पर क्रूज पहुंचा सिमरिया पहुंचा, लेकिन बिना रुके ही मुंगेर के लिए बढ़ गया. | बेगूसराय. काशी से चला एमवी गंगा विलास क्रूज बुधवार की सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर सिमरिया के गंगा तट से गुजरा. दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने यहां खास तैयारी कर रखी थी. स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए गंगा तट पर मौजूद थे. सुबह आठ बजे से क्रूज का इंतजार कर रहे लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब 11 बज कर 10 मिनट पर क्रूज सिमरिया पहुंचा, लेकिन बिना रुके ही मुंगेर के लिए बढ़ गया. हाथों में गुलाब थामे जिले के अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को महज इस बात से संतोष करना पड़ा कि क्रूज पर सवार सैलानियों ने नदी किनारे खड़े इन लोगों को देखकर हाथ हिलाकर अभिवादन किया. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
ganga vilas cruise did not stop at simaria tirtha officers a
सुबह आठ बजे से क्रूज का इंतजार कर रहे लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब 11 बज कर 10 मिनट पर क्रूज पहुंचा सिमरिया पहुंचा, लेकिन बिना रुके ही मुंगेर के लिए बढ़ गया. | बेगूसराय. काशी से चला एमवी गंगा विलास क्रूज बुधवार की सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर सिमरिया के गंगा तट से गुजरा. दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने यहां खास तैयारी कर रखी थी. स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए गंगा तट पर मौजूद थे. सुबह आठ बजे से क्रूज का इंतजार कर रहे लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब 11 बज कर 10 मिनट पर क्रूज सिमरिया पहुंचा, लेकिन बिना रुके ही मुंगेर के लिए बढ़ गया. हाथों में गुलाब थामे जिले के अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को महज इस बात से संतोष करना पड़ा कि क्रूज पर सवार सैलानियों ने नदी किनारे खड़े इन लोगों को देखकर हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
ARRIBA