www.prabhatkhabar.com Open Graph Preview


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/patna-mahavir-mandir-ka-ek-din-ki-aamdani-10-lakh-se-jaiyda-know-things-about-mahavir-mandir-news-rjs

Google Snippet

patna mahavir mandir ka ek din ki aamdani 10 lakh se jaiyda
https://www.prabhatkhabar.com
Patna Mahavir Mandir महावीर मन्दिर की ओर से परोपकार के काम करने के साथ साथ अयोध्या में रामलला के भ

Twitter Card

patna mahavir mandir ka ek din ki aamdani 10 lakh se jaiyda Patna Mahavir Mandir महावीर मन्दिर की ओर से परोपकार के काम करने के साथ साथ अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. | पटना महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) की आमदनी प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा है. महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आर्चय किशोर कुणाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि यह राशि मन्दिर के भेंटपात्रों से निकली चढ़ावे की राशि, कर्मकाण्ड शुल्क, नैवेद्यम् की बिक्री से बचत राशि, स्वैच्छिक चन्दे से प्राप्त राशि और बैंक ब्याज से प्राप्त होने वाली राशि को मिलाकर है. मन्दिर की ओर से संचालित अस्पतालों से प्राप्त राशि को इसमें नहीं जोड़ा गया है. किशोर कुणाल ने कहा कि न्यास समिति की ओर से जब महावीर मन्दिर का वर्ष 1987 के नवंबर में अधिग्रहण किया गया था तब मन्दिर की आय प्रतिवर्ष 11 हजार के आस पास थी और मन्दिर के बैंक अकांउट में एक भी रुपया नहीं था. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और बेहतर प्रबन्धन से मन्दिर की आय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई. इसी का फलाफल है कि महावीर मन्दिर की ओर से परोपकार के काम करने के साथ साथ अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण में 10 करोड़ का सहयोग का संकल्प लिया था. 6 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. दो-दो करोड़ के दो किश्त मन्दिर निर्माण पूरा होने तक दे दिए जाएंगे. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
patna mahavir mandir ka ek din ki aamdani 10 lakh se jaiyda
Patna Mahavir Mandir महावीर मन्दिर की ओर से परोपकार के काम करने के साथ साथ अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए 6 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. | पटना महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) की आमदनी प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा है. महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आर्चय किशोर कुणाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि यह राशि मन्दिर के भेंटपात्रों से निकली चढ़ावे की राशि, कर्मकाण्ड शुल्क, नैवेद्यम् की बिक्री से बचत राशि, स्वैच्छिक चन्दे से प्राप्त राशि और बैंक ब्याज से प्राप्त होने वाली राशि को मिलाकर है. मन्दिर की ओर से संचालित अस्पतालों से प्राप्त राशि को इसमें नहीं जोड़ा गया है. किशोर कुणाल ने कहा कि न्यास समिति की ओर से जब महावीर मन्दिर का वर्ष 1987 के नवंबर में अधिग्रहण किया गया था तब मन्दिर की आय प्रतिवर्ष 11 हजार के आस पास थी और मन्दिर के बैंक अकांउट में एक भी रुपया नहीं था. महावीर मन्दिर न्यास के सचिव ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और बेहतर प्रबन्धन से मन्दिर की आय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई. इसी का फलाफल है कि महावीर मन्दिर की ओर से परोपकार के काम करने के साथ साथ अयोध्या में रामलला के भव्य मन्दिर निर्माण में 10 करोड़ का सहयोग का संकल्प लिया था. 6 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. दो-दो करोड़ के दो किश्त मन्दिर निर्माण पूरा होने तक दे दिए जाएंगे.
TOP