www.prabhatkhabar.com Open Graph Preview


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/governor-honored-the-shining-stars-of-bihar-in-a-programme-by-prabhat-khabar-axs

Google Snippet

governor honored the shining stars of bihar in a programme b
https://www.prabhatkhabar.com
पने कर्तव्य पथ पर चलते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर अलग पहचान स्थापित करने वाले लो

Twitter Card

governor honored the shining stars of bihar in a programme b पने कर्तव्य पथ पर चलते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर अलग पहचान स्थापित करने वाले लोगों को प्रभात खबर की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया. | पटना. अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर अलग पहचान स्थापित करने वाले लोगों को प्रभात खबर की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया. शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में 58 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर मिशाल पेश करने के उपलक्ष्य में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व विशिष्ठ अतिथि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने चिकित्सा, उद्मोग, शिक्षा, समाज व खेल जगत में बेहतर करने और राज्य का नाम रोशन करने वाले श्रेष्ठ लोगों को सम्मानित किया. प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों के लिए डॉक्टर सम्मान, नारियों के सम्मान के लिए अपराजिता सम्मान, राज्य के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान, करियर फेयर, ऑल बिहार क्विज, गुरु व किसान सम्मान का आयोजन किया जाता रहा है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
governor honored the shining stars of bihar in a programme b
पने कर्तव्य पथ पर चलते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर अलग पहचान स्थापित करने वाले लोगों को प्रभात खबर की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया. | पटना. अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर अलग पहचान स्थापित करने वाले लोगों को प्रभात खबर की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया. शाइनिंग स्टार्स ऑफ बिहार कार्यक्रम में 58 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर मिशाल पेश करने के उपलक्ष्य में अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर व विशिष्ठ अतिथि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने चिकित्सा, उद्मोग, शिक्षा, समाज व खेल जगत में बेहतर करने और राज्य का नाम रोशन करने वाले श्रेष्ठ लोगों को सम्मानित किया. प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक वर्ष चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों के लिए डॉक्टर सम्मान, नारियों के सम्मान के लिए अपराजिता सम्मान, राज्य के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान, करियर फेयर, ऑल बिहार क्विज, गुरु व किसान सम्मान का आयोजन किया जाता रहा है.
TOP