www.prabhatkhabar.com Open Graph Preview


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/mauni-amavasya-kanwariyas-started-reaching-ajgaibinath-ganga-ghat-five-lakh-people-will-reach-sultanganj-mdn

Google Snippet

mauni amavasya kanwariyas started reaching ajgaibinath ganga
https://www.prabhatkhabar.com
मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के कांवरियों का जत्था अजगैबीनाथ सुलतानगंज बुधवार

Twitter Card

mauni amavasya kanwariyas started reaching ajgaibinath ganga मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के कांवरियों का जत्था अजगैबीनाथ सुलतानगंज बुधवार को पहुंचने लगा है. पांच लाख कांवरियों के गुरुवार देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. | मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के कांवरियों का जत्था अजगैबीनाथ सुलतानगंज बुधवार को पहुंचने लगा है. पांच लाख कांवरियों के गुरुवार देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. घाट पर नगर परिषद ने बेहतर व्यवस्था की है. बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा सहित उत्तर बिहार के कांवारियां मौनी अमावस्या पर जल भरकर बाबा धाम जायेंगे. बुधवार को घाट पर कांवरिया भजन-कीर्तन कर पूजा अर्चना करने में जुट गये हैं. नगर परिषद की ओर से पेयजल, शौचालय, रोशनी की व्यवस्था की गयी है. गंगा घाट पर कांवरियों के सुरक्षित स्नान के लिए बांस बैरिकेडिंग का इंतजाम किया गया है. गोताखोर और एसडीआरएफ टीम तैनात की गयी है. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
mauni amavasya kanwariyas started reaching ajgaibinath ganga
मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के कांवरियों का जत्था अजगैबीनाथ सुलतानगंज बुधवार को पहुंचने लगा है. पांच लाख कांवरियों के गुरुवार देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. | मौनी अमावस्या को लेकर मिथिलांचल के कांवरियों का जत्था अजगैबीनाथ सुलतानगंज बुधवार को पहुंचने लगा है. पांच लाख कांवरियों के गुरुवार देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. घाट पर नगर परिषद ने बेहतर व्यवस्था की है. बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा सहित उत्तर बिहार के कांवारियां मौनी अमावस्या पर जल भरकर बाबा धाम जायेंगे. बुधवार को घाट पर कांवरिया भजन-कीर्तन कर पूजा अर्चना करने में जुट गये हैं. नगर परिषद की ओर से पेयजल, शौचालय, रोशनी की व्यवस्था की गयी है. गंगा घाट पर कांवरियों के सुरक्षित स्नान के लिए बांस बैरिकेडिंग का इंतजाम किया गया है. गोताखोर और एसडीआरएफ टीम तैनात की गयी है.
TOP