www.prabhatkhabar.com Open Graph Preview


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bihar-budget-jobs-and-education-will-be-main-focus-of-budget-of-2023-2024-know-nitish-kumar-plan-mdn

Google Snippet

bihar budget jobs and education will be main focus of budget
https://www.prabhatkhabar.com
Bihar Budget: बिहार सरकार 28 फरवरी को 2023-24 के लिए विधानमंडल के दोनो सदनो मे बजट पेश करेगी. इस बार

Twitter Card

bihar budget jobs and education will be main focus of budget Bihar Budget: बिहार सरकार 28 फरवरी को 2023-24 के लिए विधानमंडल के दोनो सदनो मे बजट पेश करेगी. इस बार बजट का मुख्य फोकस रोजगार और शिक्षा होगा. | कैलाशपति मिश्र, पटनाBihar Budget: बिहार सरकार 28 फरवरी को 2023-24 के लिए विधानमंडल के दोनो सदनो मे बजट पेश करेगी. इस बार बजट का मुख्य फोकस रोजगार और शिक्षा होगा. वित विभाग मे बजट की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. बजट डॉक्यूमेट छपने के लिए जाने वाला है. इस बजट मे‍ं महागठबंधन की नीति का छाप स्पष्ट रुप से दिखायी देगा. वर्तमान सरकार के मुख्य एजेडा में नौकरी और रोजगार है. शिक्षा विभाग सबसे अधिक नौकरी देने वाला है. अगले वित्तीय वर्ष मे सरकार शिक्षक बहाली की पक्रया को आगे बढ़ायेगी. नतीजतन शिक्षा विभाग के बजट मे सर्वाधिक बढ़ोतरी होने का अनुमान है. स्रोजगार को बढ़ावा देने वाली कई योजनाएं उद्योग विभाग मे भी चल रही है. इसको देखते हुये उद्योग विभाग में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, यह बजट राज्य सरकार के सात निश्चय पार्ट-2 यानी युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत तक पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, कनेक्टिविटी होगी और आसान व सबके लिए सरकार के सात निश्चय पार्ट-2 के इर्द-गिर्द ही घुमता रहेगा. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
bihar budget jobs and education will be main focus of budget
Bihar Budget: बिहार सरकार 28 फरवरी को 2023-24 के लिए विधानमंडल के दोनो सदनो मे बजट पेश करेगी. इस बार बजट का मुख्य फोकस रोजगार और शिक्षा होगा. | कैलाशपति मिश्र, पटनाBihar Budget: बिहार सरकार 28 फरवरी को 2023-24 के लिए विधानमंडल के दोनो सदनो मे बजट पेश करेगी. इस बार बजट का मुख्य फोकस रोजगार और शिक्षा होगा. वित विभाग मे बजट की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. बजट डॉक्यूमेट छपने के लिए जाने वाला है. इस बजट मे‍ं महागठबंधन की नीति का छाप स्पष्ट रुप से दिखायी देगा. वर्तमान सरकार के मुख्य एजेडा में नौकरी और रोजगार है. शिक्षा विभाग सबसे अधिक नौकरी देने वाला है. अगले वित्तीय वर्ष मे सरकार शिक्षक बहाली की पक्रया को आगे बढ़ायेगी. नतीजतन शिक्षा विभाग के बजट मे सर्वाधिक बढ़ोतरी होने का अनुमान है. स्रोजगार को बढ़ावा देने वाली कई योजनाएं उद्योग विभाग मे भी चल रही है. इसको देखते हुये उद्योग विभाग में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, यह बजट राज्य सरकार के सात निश्चय पार्ट-2 यानी युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत तक पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, कनेक्टिविटी होगी और आसान व सबके लिए सरकार के सात निश्चय पार्ट-2 के इर्द-गिर्द ही घुमता रहेगा.
TOP