www.prabhatkhabar.com Open Graph Preview


https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bhagalpur/sultanganj-will-have-inland-waterway-connectivity-community-jetty-and-mini-port-will-be-built-mdn

Google Snippet

sultanganj will have inland waterway connectivity community
https://www.prabhatkhabar.com
उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे सुलतानगंज को इस साल गंगा पुल मिलने के बाद इसकी कनेक्टिवि

Twitter Card

sultanganj will have inland waterway connectivity community उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे सुलतानगंज को इस साल गंगा पुल मिलने के बाद इसकी कनेक्टिविटी अंतर्देशीय जलमार्ग से भी होनेवाली है. | उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे सुलतानगंज को इस साल गंगा पुल मिलने के बाद इसकी कनेक्टिविटी अंतर्देशीय जलमार्ग से भी होनेवाली है. भारत सरकार का अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण यहां पर कम्यूनिटी जेट्टी (सामुदायिक घाट) बनाने जा रहा है. कम्यूनिटी जेट्टी बनने के बाद यहां देश-विदेश से पानी के जहाज पहुंचेंगे. इससे सुलतानगंज ही नहीं, भागलपुर जिला भी आर्थिक रूप से समृद्ध होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक एलके रजक ने सुलतानगंज के सीओ से जमीन का अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है. प्राधिकरण के निदेशक ने सीओ को भेजे पत्र में कहा है कि सुलतानगंज में गंगा नदी के किनारे कम्यूनिटी जेट्टी का निर्माण प्रस्तावित है. कम्यूनिटी जेट्टी के निर्माण के लिए 100-400 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है. घाट निर्माण के बाद इसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. अनुरोध किया है कि प्रस्तावित कम्यूनिटी जेट्टी के निर्माण के लिए 100-400 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करायें और अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रदान करें, ताकि कार्य को ससमय संपन्न कराया जा सके. www.prabhatkhabar.com

Facebook

www.prabhatkhabar.com
sultanganj will have inland waterway connectivity community
उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे सुलतानगंज को इस साल गंगा पुल मिलने के बाद इसकी कनेक्टिविटी अंतर्देशीय जलमार्ग से भी होनेवाली है. | उत्तरवाहिनी गंगा तट पर बसे सुलतानगंज को इस साल गंगा पुल मिलने के बाद इसकी कनेक्टिविटी अंतर्देशीय जलमार्ग से भी होनेवाली है. भारत सरकार का अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण यहां पर कम्यूनिटी जेट्टी (सामुदायिक घाट) बनाने जा रहा है. कम्यूनिटी जेट्टी बनने के बाद यहां देश-विदेश से पानी के जहाज पहुंचेंगे. इससे सुलतानगंज ही नहीं, भागलपुर जिला भी आर्थिक रूप से समृद्ध होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस बाबत अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक एलके रजक ने सुलतानगंज के सीओ से जमीन का अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है. प्राधिकरण के निदेशक ने सीओ को भेजे पत्र में कहा है कि सुलतानगंज में गंगा नदी के किनारे कम्यूनिटी जेट्टी का निर्माण प्रस्तावित है. कम्यूनिटी जेट्टी के निर्माण के लिए 100-400 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है. घाट निर्माण के बाद इसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया जायेगा. अनुरोध किया है कि प्रस्तावित कम्यूनिटी जेट्टी के निर्माण के लिए 100-400 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करायें और अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रदान करें, ताकि कार्य को ससमय संपन्न कराया जा सके.
TOP